अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, मंगलवार दोपहर तक इंटरनेट बंद

Amritsar, Feb 23 (ANI): Waris Punjab De' chief Amritpal Singh speaks to media after his supporters break barricades and enter the police station demanding the release of Amritpal Singh's close aide, in Ajnala near Amritsar on Thursday. (ANI Photo)

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वर्णदीप सिंह ने अमृतपाल सिंह के चाचा व ड्राइवर के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है। अमृतपाल सिंह के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। उनकी मर्सिडीज कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है। यह पूरा ऑपरेशन जालंधर पुलिस ने किया है। अमृतपाल सिंह को जब पुलिस ने महतपुर में घेरा तो वह भी उसके साथ फरार हो गए थे। अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस का ऑपरेशन जारी है।

Advertisements

इस बीच जनहित में पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनैट और एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोडक़र) 21 मार्च को दोपहर 12 बजे तक निलंबित कर दिया गया है। वॉयस कॉल की सुविधा रहेगी। वहीं सभी डोंगल सेवाएं भी बंद रहेंगी। पंजाब के गृह मामलों और न्याय विभाग ने यह आदेश जारी किया है। पंजाब में पिछले दो दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here