बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत करवाया ब्लाक स्तरीय सैमीनार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह के दिशा निर्देशों अधीन एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह के नेतृत्व में सरकारी अस्पातल टांडा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी एक ब्लाक स्तरीय सैमीनार करवाया। इस दौरान एसएमओ डा. केवल सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि आज के समय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम को सही तरीके से चलाना समय की मांग है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि लिंग अनुपात में असमानता होना समाज को कई तरह की बुराईयों से ग्रस्त करता है। जिसका प्रभाव लम्बे समय तक समाज में रहता है। उन्होंने कहा कि लडक़े तथा लडक़ी के अंतर को भुला कर बेटी को भी बेटे के बराबर समझना चाहिए तथा तरक्की के दोनों को ही समान अवसर दे कर सफल होने में सहायता करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह परिवार पूरी तरह शिक्षित बन जाता है जिसकी बेटी पढाई कर जाती है। इस दौरान डा. के.आर.बाली, डा. करमजीत सिंह, डा.जतिंदर सिंह गिल, डा.हरप्रीत सिंह, डा.बलजीत कौर, डा.करन विर्क, अवतार सिंह, कुलबीर सिंह, राजीव पाल सिंह, गुरजीत सिंह, कुलदीप कौर व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here