केशो मंदिर नई आबादी में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन 25 मार्च को

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सामाजिक प्रकल्प संतुलन-लिंग समानता कार्यक्रम के अंतर्गत एक सामाजिक कार्यक्रम (स्वाभिमान) का आयोजन 25 मार्च 2023 को केशो मंदिर हॉल ,नई आबादी होशियारपुर में किया जा रहा है। जिसका समय शाम 5 बजे से 8 बजे तक है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साध्वी रुक्मणि भारती जी ने बताया कि आत्म जाग्रति से आत्म उत्थान नारी सशक्तिकरण के लक्ष्य को केवल इस युक्ति से ही साधा जा सकता है। और इसी पर आधारित है हमारा कार्यक्रम स्वाभिमान। कैसे कलयुग में नारी अपने चरित्र से समाज का कल्याण कर सकती है और नारी तू नारायणी की संज्ञा को सार्थक कर सकती है, आएं सब मिलकर इस विलक्षण कार्यक्रम के साक्षी बनें।

Advertisements

नोट: यह कार्यक्रम केवल महिलाओं के लिए हैं।
इस आयोजन के लिए विशेष रूप से विश्वविख्यात कथा वाचक साध्वी श्रेया भारती जी पधार रही हैं। इतिहास में अपना नाम अंकित करवाने वाली नारी आम्रपाली पर एक बहुत सुन्दर नाट्य मंचन होगा एवं नृत्य मंचन प्रस्तुत किये जायेंगे। इस दौरान साध्वी रुक्मणि भारती जी ने और साध्वी राजवंत भारती जी ने डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, एस पी. मंजीत कौर, संदीप कौर सब इंस्पेक्टर वूमेन सैल,अंबे वैली प्रधान ईला मैडम,सुरिंदर कौर सैनी, जनरल सेक्रेटरी बीजेपी ओबीसी मोर्चा,गुरमिंदर कौर उप प्रधान महिला मोर्चा बीजेपी, मंजू शर्मा,पूजा महाजन हाइट्स अकैडमी, रुपिंदर कौर,मैरीगोल्ड स्कूल प्रिंसिपल,स्नेह जैन इंडस्ट्रिलीज,संगीता हांडा,पार्षद आशा दत्ता,पार्षद मीना शर्मा,पार्षद नरेंद्र कौर,पार्षद नवजोत कौर, सुनीता दुआ पूर्व पार्षद,प्रिंसिपल वृद्धि भल्ला, प्रभा अध्यापक, शिवानी गुप्ता,रजनी शर्मा, श्वेता बग्गा, डॉक्टर नरेंद्र कौर,डॉक्टर स्वीन सैनी, व शहर के गणमाण्य लोग को निमंत्रण दिया। कार्यक्रम के उपरान्त भोजन की व्यवस्था रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here