सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार जनौड़ी में बैसाखी महापर्व 5 अप्रैल से

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : राकेश भार्गव। सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी में बैसाखी महापर्व पूर्ण श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी के प्रधान रूप सिंह ने बताया कि इस महापर्व के उपलक्ष्य में 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा करवाई जाएगी। जगद्गुरु शंकराचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य आलोक त्रिपाठी जी प्रयागराज वाले, अपनी मधुर वाणी से प्रभु की लीलाओं का वर्णन करेंगे। 5 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे श्रीमद् भागवत जी की शोभायात्रा बाबा जी के दरबार से आरंभ होकर छमेड़ी पत्ती, परो अड्डा, नई अवादी से चलकर, मोहल्ला गुजराला से बस स्टैंड जनौड़ी होती हुई, मंदिर में विश्रामित होगी।

Advertisements

भक्तों के लिए लंगर प्रसाद के वितरण के पश्चात 5 अप्रैल को ही कथा का शुभारंभ किया जाएगा। कथा के मुख्य यजमान पंडित केदारनाथ शर्मा सपरिवार सुपुत्र श्रीमती एवं श्री मदनलाल शर्मा होंगे। सिद्ध बाबा अवतार नाथ जी चठियालीयां वालों का कथा के दौरान विशेष सान्निध्य रहेगा। 12 अप्रैल सुबह हवन यज्ञ के पश्चात भंडारा होगा। 12 अप्रैल बुधवार को सायं 8:00 बजे से गोपी रास मंडल वृंदावन वाले, श्री कृष्ण रास लीला करेंगे। 13 अप्रैल सायं 4:00 बजे खेलों का पारितोषिक वितरण होगा और रात्रि को 9:00 बजे से बाबा जी का जागरण होगा।

नागी शोहरत एंड पार्टी अमृतसर वाले बाबा जी की महिमा का गुणगान करेंगे। 14 अप्रैल शुक्रवार सुबह 8:00 बजे हवन यज्ञ के पश्चात बाबा जी का झंडा चढ़ाया जाएगा। 10:00 बजे सुबह से अटूट लंगर लगाया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना की। इस मौके अन्य के अलावा नरेंद्र शर्मा, सुखबीर सिंह, अजमेर सिंह, सुजेश शर्मा, नरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, राममूर्ति, सुमेर, सुमीर, मनोहरलाल, रणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह व अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here