हनुमान जी की भक्ति करने से  प्राप्त होती है गुरू कृपा: पिंकी शास्त्री

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व हर वर्ष की तरह आज श्री हनुमान  मंदिर जनौड़ी में धूमधाम से मनाया गया। सेवादार मंदिर बाबा शिंदर पाल जी के सानिध्य में  पंडित पिंकी शास्त्री की ओर से मंत्रोच्चारण के बीच हनुमान जी का पूजन किया गया। उसके पश्चात जय श्री राम,  जय वीर बजरंग बली  के जय घोष के बीच झंडे की रस्म अदा की गई। इसके उपरांत मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।,”जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरुदेव की नाई”नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा” इन हनुमान चालीसा की चौपाईयों द्वारा उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए पंडित पिंकी शास्त्री ने कहा कि अगर हम हनुमान जी की भक्ति करते हैं।

Advertisements

श्री राम नाम का जाप करते हैं तो हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं। हनुमान जी से हमें गुरुदेव की कृपा प्राप्त हो जाती है और हमें दुख कष्ट तो हो ही नहीं सकता। जो हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करता है उसके रोग कष्ट, हनुमान जी काट देते हैं। हमें राम राम का जाप करते रहना चाहिए। हनुमान जी खुद ही हमारी समस्या का समाधान कर देते हैं। इस मौके अन्य के अलावा बाबा छिन्दर पाल, डिप्टी कुमार, बलजीत बाबा, बलवन्त काला, सागर, बंटी, राजवीर,मोहित, राहुल,जगजीत खिजर पुर, अतिन्द्र पाल सिंह, मनदीप, जसविन्दर साबी,रोहित, सन्दीप, संजीव,धीरज पाल, दिवांश ठाकुर, नितिन, हर्ष, दक्ष, कुनाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here