एसडीएम, तहसीलदार व विभाग की टीम ने नुकसानी गई गेहूं की फसल का किया मुआयना

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। बे मौसमी बारिश ओलावृष्टि से किसानों की हुई गेहूं की फसल के नुकसान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा निर्देशों पर राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गिरदावरी में काम शुरू किया गया। इसी के तहत आज मुकेरियां के एसडीएम ओजस्वी, तहसीलदार अरविंद सलवान और राजस्व विभाग की टीम ने मुकेरियां के गांव तंगरालियां, जलाला, मेहउलदीनपुर दलेल आदि गांवों के खेतों में जाकर दौरा किया। इस मौके संबोधन करते हुए एसडीएम ओजस्वी ने कहा कि गांवों में जाकर किसानों की नुकसानी गई फसलों को देख किसानों की समस्याएं सुनीं गई।

Advertisements

कई गांवों में नुकसान ज्यादा है और कईओं में कम पर पटवारियों को जल्द गिरदावरियां करने के आदेश दिए गए। ताकि जल्द रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपी जाए और पीडि़त किसानों को जल्द उचित मुआवजा मिल सके। इस मौके एस डी ए गुलशन ठाकुर, कांनगो और पटवारी खुशहाल सिंह, अमित कुमार, दिलावर सिंह के अतिरिक्त किसान सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, बचन सिंह सुरजीत सिंह, धर्म सिंह, नंबरदार सुरजीत सिंह, जीवन सिंह, रोहित, विनोद कुमार के अतिरिक्त अन्य उपस्थित थे। और उन्होंने प्रशासन को अपनी बुरी तरह तबाह हुई फसलों के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here