रयात बाहरा में एम.सी.एल-2015 क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन

DSC_5565 copy

-इलैवन ब्रदर्स क्लब ने स्पोर्ट क्लब को 73 रनों से और माहिलपुर स्पोट्र्स क्लब ने संत ईश्र सिंह जी क्लब को 11 रनों से हराया-
होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशानिर्देशों के अनुसार रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में एम.सी.एल (मैनेजमैंट क्रिकेट लीग)-2015 क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया जिस में होशियारपुर जिले की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामैंट की अध्यक्षता कैंपस डायरेक्टर डा. दलजीत सिंह बावा ने की। इस टूर्नामैंट में समाज सेवी अमरपाल काका ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। उन्होंनो अपने संबोधन में कहा कि कि युवाओं को खेलों में रुचि लेनी चाहिये जिस से वे शरीरिक तौर पर नहीं बलकि मानसिक तौर पर तंदरुस्त रहेगेें। इस अवसर रॉयल प्लाजा होटल के एम.डी. विश्वानाथ बंटी ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित किया और कहा कि खेल हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा हैं, इसीलिए युवाओं को नशों से दूर रह कर खेलों में हिस्सा लेने चाहिए। बंटी ने कहा कि युवा पीढ़ी को समाज से नशे जैसी बीमारी को दूर करने लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सुप्रीम एजुकेशनल सर्विस के इंदरजीत सिंह ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्सााहित किया। टूर्नामैंट के पहले दिन में हुए मैचों में इलैवन ब्रदर्स क्लब की टीम ने स्पोट्र्स क्लब टांडा को 73 रनों से हरा कर टूर्नामैंट में अपनी पहली जीत अर्जित की। इस मैच में इलैवन ब्रदर्स क्लब के प्रिंस को मैन ऑ$फ द मैच घोषित किया गया। प्रिंस ने सबसे अधिक 42 रन बनाए थे। टूर्नामैंट के पहले मैच में टॉस अलैवन ब्रदर्स ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें उसने 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 110 रन बनाए। जिस में प्रिंस ने सबसे अधिक 42 रन का योगदान दिया। इसके जबाव में स्पोट्र्स क्लब की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 37 रन ही बना पाई। इस तरह इलैवन ब्रदर्स क्लब ने यह मैच 73 रन से जीत लिया। इसी तरह दूसरे रोमांचक मैच में माहिलपुर स्पोट््र्र्स क्लब की टीम ने संत ईश्र सिंह जी स्पोट्र्स क्लब को 11 रनों से हराया। जिसमें माहिलपुर स्पोट्र्स क्लब की टीम ने 10 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए थे। 65 रन का जीत का लक्ष्य लेकर उतरी संत ईश्र सिंह जी स्पोर्ट क्लब की टीम निर्धारित 10 ओवरों में केवल 53 रन ही बना सकी और यह मैच 11 रनों से हार गई। इस मैच में मनप्रीत को मैच ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. बी.पी गुप्ता ने कहा कि रयात बाहरा मैनेजमैंट कालेज द्वारा आयोजित इस एम.सी.एल-2015 क्रिकेट टूर्नामैट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामैंट में विजेता रहने वाली टीम को ट्राफी के साथ 31,000 रुपए की नकद राशि और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ट्राफी के साथ 15,000 रुपए की नकद राशि दी जाएगी। टूर्नामैंट में प्रो. महताब मेहता ने को-आडिनेटर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मैनेजमैंट कालेज के समूह स्टा$फ के अलावा कालेज के विद्यार्थी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here