प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना का लाभ पहुंचाने के लिए गांवों में लगेंगे कैंप: कोमल मित्तल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जिले के सभी गांवों में कैंप लगाकर आम लोगों को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(पी.एम.जे.जे.बी.वाई) व प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना(पी.एम.एस.बी.वाई.) का लाभ दिया जाएगा। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिले के सभी सरकारी, प्राईवेट व सहकारी बैंकों के सीनियर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ चीफ लीड जिला मैनेजर तरसेम सिंह पुरेवाल, जिला विकास व पंचायत अधिकारी भूपिंदर सिंह मुल्तानी भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनहित में इन दोनों योजनाओं के बारे में गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कैंप के लिए हर ब्रांच को तीन से चार गांव अलाट किए जाएंगे, जिसमें ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग, आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य विभाग उनकी सहायता करेंगे। चीफ लीड जिला मैनेजर तरसेम सिंह पुरेवाल ने बताया कि 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले वे व्यक्ति जिनका बैंक खाता है वे एक किस्त में 436 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर पी.एम.जे.जे.बी.वाई योजना का लाभ ले सकते हैं, जिसके अंतर्गत बीमा कर्ता की मृत्यु होने पर उसके नामिनी को 2 लाख रुपए मिलेंगे। इसी तरह पी.एम.एस.बी.वाई योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष की आयु समूह वाले वे व्यक्ति जिनका बैंक खाता है, वे एक किस्त में 20 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत बीमाकर्ता का 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर होता है। बैठक में सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here