चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल में नशे की बीमारी तथा इसके इलाज सम्बन्धी जागरूकता सैमीनार

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। कोमल मित्तल आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिशनर कम चेयरमैन जि़ला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर के आदेशों के अनुसार डा. बलविंदर कुमार सिविल सर्जन होशियारपुर तथा डा. हरबंस कौर डिप्टी मैडिकल कमिश्नर होशियारपुर के दिशा निर्देशानुसार आज चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल होशियारपुर में स. असापुर सिंह बेदी प्रिंसीपल की प्रधानगी में प्रशांत आदिया ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक केन्द्रीय जेल होशियारपुर, संदीप कुमारी काऊंसलर ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक, मुहल्ला फतेहगढ़, होशियारपुर की उपस्थिति में नशे की बीमारी की जानकारी के सम्बन्ध में जागरूकता सैमीनार आयोजित किया गया जिसमें संदीप कुमारी ने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है जिसका इलाज पंजाब सरकार की सेहत संस्थाओं में मुफ्त किया जाता है।

Advertisements

विश्व स्वास्थय संगठन ने नशे की लत को स्थायी, बार बार होने वाली तथा लम्बे समय तक चलने वाली बीमारी  घोषित किया है। इस अवसर पर उन्होने तंबाकू को ’’द गेट ऑफ अदर ड्रगज़’’ बताया और कहा कि आज छोटी उमर के बच्चे भी इसका सेवन करने लगे हैं इस लिए हमें जागरुक होने की जरुरत है। इस अवसर पर काऊंसलर प्रशान्त आदिया ने कहा कि सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार की ओर से इस इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केन्द्र सिवल हस्पताल होशियारपुर में मनोरोग विषेशज्ञ डॉ. राज कुमार, उप-मंडल सिवल हस्पताल दसूहा तथा मुकेरियां में मनोरोग विषेशज्ञों की सीधी देखरेख में नशे के मरीज़ों का ईलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि नशे की

आदत बार बार होने वाली तथा लम्बे समय तक चलने वाली बीमारी है। उन्होंने कहा कि नशे की लत का ईलाज नशा मुक्ति केन्द्र सिवल हस्पताल दसूहा तथा होशियारपुर जहां मरीज़ को 15-21 दिन डिटाक्सीफिकेशन किया जाता है, इसके उपरान्त मरीज़ को सरकारी पुनर्वास केन्द्र मुहल्ला फतेहगढ़ होशियरपुर  में जहां मेडिकल अफसर तथा सेहत अधिकारियों की देखरेख में मरीज़ को 90 दिन के लिए रखा जाता है।

इसके दौरान मरीज़ की व्यक्तिगत काऊंसलिंग, ग्रुप काऊंसलिंग, आध्यात्मिक काऊंसलिंग, पारिवारिक काऊंसलिंग, मेडिटेशन, कसरत, योगा, खेलें, वालबॉल गेम, बैडमिन्टन आदि खुला हवादार, पैस्को सिक्योरिटी आदि का प्रबन्ध है। इसके इलावा स्वास्थय तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार की ओर से ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक खोले गये हैं जिनमें जीभ के नीचे रखने वाली दवाई बुपरोनार्फिन + निलाकसन दवाई से मुफ्त ईलाज किया जाता है। इन केन्द्रों में मरीज़ की तथा परिवार की लिखती सहमति के उपरांत दवाई सारी डॉयगनोस्टिक जांच कर के दी जाती है जिसमें ईलाज ऑनलाईन प्रोसैस द्वारा शुरू किया जाता है।

यह केन्द्र जि़ला स्तर पर सरकारी रिहैबलीटेशन सैंटर कम्पलैक्स, उप-मंडल स्तर सिवल हस्पताल दसूरा, मुकेरियां, गढ़शंकर, सी.एच.सी स्तर तथा केन्द्रीय जेल आदि में मुफ्त किया जाता है। इस अवसर पर श्रीमति निरुपमा वाईस प्रिंसीपल ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रिटा नरुला, ज्योति बाला, दिव्या, गीता, मंजू, संदीप, अनीता, मनमोहन, गौरव, नीतू, परमिंदर कौर तथा 150 छात्र उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here