किसानों को फ़सल की समय सिर हुई अदायगी ने किसान किये बाग़ों-बाग़: डिप्टी कमिश्नर

पटियाला, (द स्टैलर न्यूज़)। पटियाला जिले के किसानों को अपनी गेहूं की फसल बिकने के साथ तुरंत हो रही अदायगी ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि जिले में कल तक 1303. 14 करोड़ रुपए की अदायगी किसानों के खातों में हो चुकी है और यह भी यकीनी बनाया जा रहा कि किसानों को फ़सल बेचने के तुरंत बाद अदायगी की जाये।  उन्होंने बताया कि अब तक पनगरेन की तरफ से किसानों को 432. 38 करोड़ रुपए, मारकफैड्ड ने 311. 72 करोड़ रुपए, पनसप ने 292 करोड़ रुपए और वेयर हाऊस ने 237 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। 

Advertisements

इस मौके पटियाला अनाज मंडी में किसान ने अपनी गेहूं  बेचने के बाद तसल्ली का प्रगटावें करते कहा कि चाहे इस बार पड़ी बेमौसमी बरसात और गड़ेमारी ने एक बार किसानों को मायूस कर दिया था, परन्तु पंजाब सरकार की तरफ से गिरदावरी करवाने के दिए तुरंत आदेश और मंडियों में हुई गेहूं की खरीद और तुरंत हुई अदायगी ने किसानों के चेहरों पर दुबारा खुशी ला दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here