स्कूल अज्जोवाल में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। थाना सदर पुलिस द्वारा आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया | इस मौके पर डीएसपी लवकेश एएसआई कुलदीप सिंह, एएसआई दलबीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण तथा हेड कांस्टेबल प्रोमिला विशेष तौर पर शामिल हुए | बच्चों को संबोधित करते हुए डीएसपी लवकेश ने कहा कि दुख की बात है कि आज कई युवा नशे की तरफ चले जाते हैं | उन्होंने कहा कि नशा करने वाले दोस्ती का वास्ता देकर दूसरों को एक बार नशा करने के लिए मजबूर कर देते हैं | लेकिन नशे का अंत तबाही के साथ ही होता है | नशा करने वाला अपने परिवार के लिए परेशानी का कारण बनता है |

Advertisements

उन्होंने कहा कि जो एक बार नशे के दलदल में चला जाता है उसको बाहर निकालने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है | उन्होंने युवाओं से कहा कि उनके आसपास के क्षेत्र में अगर कोई नशे का कारोबार करता है अथवा चोरियां करता है तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर जरूर दें | ऐसा करके वह समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन कर सकते हैं | उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है | इस मौके पर मैडम प्रवीण ने कहा कि आज के दौर में बुजुर्गों व बच्चों पर क्राइम ज्यादा बढ़ रहा है | उन्होंने लड़कियों से कहा कि घर से आते वक्त और जाते वक्त अगर कोई उनका पीछा करता है अथवा गलत कमेंट पास करता है तो वह इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके दे सकती है | इसी तरह अगर घर में किसी तरह का भी अत्याचार उनकी माता, भाभी, बहन के साथ होता है तो इसे रोकने के लिए भी वह हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं |

उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया क्राइम तेजी से बढ़ रहा है | उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अगर अपनी कोई फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम अथवा व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं तो वह प्राइवेसी का ध्यान रखें | क्योंकि कई लोग इस फोटो को एडिट करके दूसरों को ब्लैकमेल करने से भी परहेज नहीं करते | उन्होंने कहा कि किसी के साथ दोस्ती करने से पहले अच्छी तरह से सोच लेना चाहिए | इसी तरह अगर हम घर से कहीं बाहर जाते हैं तो कभी भी यह स्टेटस मत डालें कि वह किस शहर की तरफ जा रहे हैं | क्योंकि इससे लोगों को पता चल जाता है कि आपके घर में कोई नहीं है | चोरी की प्रवृत्ति वाले लोग ऐसे घरों को निशाना बनाते हैं | इसी तरह आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं | किसी भी हालत में किसी को अपना ओटीपी नहीं बताना चाहिए | कई लोग रिश्तेदार बनकर अपने खाते में पैसे डलवा लेते हैं और बाद में हम लोग हाथ मलते रह जाते हैं |

उन्होंने कहा कि अगर हमने क्राइम को खत्म करना है तो पुलिस के साथ सहयोग करके ही ऐसा किया जा सकता है | स्कूल प्रिंसिपल चरण सिंह ने पुलिस अधिकारियों का स्कूल में पहुंचकर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया | मंच संचालन की भूमिका लेक्चरर संदीप सूद ने निभाई | इस मौके पर लेक्चरर शरणदीप कौर, दलवीर सिंह, रजनीश, अमनीत कौर,गुरदीप कौर, अमनदीप कौर आदि भी उपस्थित थे | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here