जि़ला संघर्ष कमेटी ने पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रोष प्रदर्शन किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी ने पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रोष प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने की। कर्मवीर बाली ने कहा कि सिंध प्रान्त में गांव शेख भीरक्यू में एक 6 वर्षीय बच्ची से बलात्कार करके लड़की को बेहोशी की हालत में 6 किलोमीटर दूसरे गांव में फैंक दिया गया। लड़की के होश में आने पर असलम और शेखू पर पर्चा दर्ज किया गया। एक अन्य घटना में एक ईसाई लड़की जो नाबालिक थी एक 60 वर्षीय प्रिं. नायला अंबरीन ने मुस्लिम धर्म परिवर्तन करके उससे निकाह कर लिया जबकि लड़की का बाप अपंग-लाचार था। घर में गरीबी होने के कारण लड़की को 8000 रूपए महीने पर नौकरी पर रखा था।

Advertisements

पुलिस ने कार्यवाही तो क्या करनी थी उल्टा लड़की को प्रिं. नायला अंबरीन के साथ भेज दिया। कर्मवीर बाली ने कहा कि भूखमरी से लड़ने वाला पाकिस्तान शायद एक नुकाती प्रोग्राम पर कार्य कर रहा है। खाने को मिले न मिले पर हिन्दुओं को प्रताडि़त करने में कोई कसर नहीं छोड़ता, वो दिन दूर नही जब सिंध प्रांत भारत का अभिन्न अंग बन जायेगा और हिन्दुओं को पाकिस्तानी दरिन्दों से राहत मिलेगी। लातों के भूत बातों से नही मानते। इस अवसर पर निर्मल सिंह, उत्तम सिंह, बलविन्दर सिंह, नरिन्दर सिंह आदि शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here