ओ.एन.डी डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल नंदाचौर में जागरूकता सेमिनार का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार व डिप्टी कमिश्नर कम चेयरपर्सन जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर के आदेशानुसार व डॉ. हरबंस कौर माननीय डिप्टी मैडीकल कमिश्नर कम मैंबर सक्तरेत जिला नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र होशियारपुर जी की रहनुमाई अधीन व डा. साहिलदीप सिंह इंचार्ज जिला नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र होशियारपुर की देख-रेख मे ओ.एन.डी डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल नंदाचौर होशियारपुर में विशेष जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें “जिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र होशियारपुर” से मैनेजर निशा रानी व कौंसलर चन्दन द्वारा छात्रोंं को नशा क्या है, नशे के नुक्सान, लक्षण व नशा मुक्ति के सम्बन्ध में पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया।

Advertisements

प्रिंसिपल तेजिंदर कुमार द्वारा इस मौके पर पंजाब सरकार के द्वारा किये जा रहे इन यतनों की सराहनीय बताया और नशे के प्रति समाज को जागरूक करने की शपथ भी ली। विद्यार्थीयों को उनकी भ्रांतियां दूर करने के लिए ज्ञान वर्धक छपा हुआ मटीरीयल भी बांटा गया जिसमें नशे के ईलाज के बारे में बहुत सारी जानकारी सांझा की गई है। इस मौके पर ओ.एन.डी डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल से वाईस प्रिंसिपल सविता सैनी अध्यापिका बलजीत कौर,जोती बाला,रचना शर्मा, प्रीति‌‌‌ ,अनिता कुमारी व हरजीत सिंह तथा स्कूल के विद्यार्थी हाजिर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here