ढोलबाहा स्कूल में ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक के अंतर्गत करवाए पेंटिंग मुकाबले

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढोलबाहा में ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक के अंतर्गत पेंटिंग मुकाबला करवाया गया। इसमें 6वीं से लेकर 10 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर गुरमीत कौर ने बताया कि विभाग की तरफ से मिली दिशा निर्देशों के अंतर्गत यह कंपटीशन करवाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में ट्रैफिक नियमों की पालना करना और आम लोगों को इसके बारे में सूचित करना था। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अमनदीप धामी ने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि आजकल के बच्चे सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति बहुत ही लापरवाह है।

Advertisements

बड़े-बड़े एक्सीडेंट या दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण ही हो रही होती है, क्योंकि हम नियमों का पालन सही ढंग से नहीं कर रहे होते हैं। इसमें उन्होंने बच्चों के मां-बाप को भी जिम्मेदार बताया है जो कि कम उम्र में ही बच्चों को ऐसे वाहन दे देते हैं जो कि वह संभाल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कंपटीशन बच्चों और आम समाज में जागरूकता फैलाने का एक बढिय़ा साधन है। इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को और उनके अध्यापक को उन्होंने बहुत बधाई दी। जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में रीया डडवाल प्रथम, खुशी दूसरे स्थान पर व अर्जुन तीसरे स्थान पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here