पार्षद मीनू सेठी ने डेंगू मरीज को प्लेटलैट्स दान किए

meenu sethi photo copy

-लाइस सेवर ब्लड डोनर क्लब के प्रयासों से डेंगू के मरीजों को मिल रहा नया जीवन-
होशियारपुर। लाइस सेवर ब्लड डोनर क्लब की तरफ से डेंगू के मरीज को प्लेटलैट्स मुहैया करवाए गए। जरुरतमंद मरीज की प्लेटलैट्स की जरुरत को पूरा करने के लिए वार्ड नंबर 13 की पार्षद मीनू सेठी ने अपने प्लेटलैट्स दान किए। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने बताया कि क्लब रक्तदानियों व प्लेटलैट्स दानियों के सहयोग से 9 माह में क्लब ने अपने प्रयासों से 495 यूनिट रक्तदान किया तथा इसमें 250 यूनिट पिछले एक माह में डेंगू पीडि़तों को दिए गए। उन्होंने बताया कि पार्षद मीनू सेठी ने अपने प्लेटलैट्स दान करके महिलाओं को यह संदेश भी देने का प्रयास किया है कि महिलाओं को भी रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि मीनू सेठी के पति प्रो. प्रशांत सेठी भी ब्लड डोनर हैं तथा उन्होंने हाल ही में दो बार अपने प्लेटलैट्स दान देकर डेंगू मरीजों को जीवन दान प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ही एक ऐसा दान है जो हर बंधन से ऊपर उठकर दिया जाता है, जोकि मानवता की सच्ची सेवा है। इस दौरान चेयरमैन अरविंद शर्मा ने बताया कि संस्थापक अनिल कुमार लडियार और अध्यक्ष सुमित गुप्ता के नेतृत्व में क्लब ने मानव सेवा की मिसाल कायम की है जोकि अन्य के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस मौके पर पार्षद मीनू सेठी ने क्लब को भविष्य में भी हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here