नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए अध्यापकों को दी ट्रेनिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री संजीव गौतम के नेतृत्व में समूह  प्राइमरी  स्कूल प्रमुखों की नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण (नैस) संबंधी ट्रेनिंग लगाई गई। नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए ब्लाक होशियारपुर 1 ए 109 एवं होशियारपुर बी के136 अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए ब्लॉक रिसोर्स सेंटर रेलवे मंडी होशियारपुर में वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान 245अध्यापकों को अलग-अलग ग्रुपों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी ट्रेनिग दी गई। सेमिनार की शुरुआत में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने उपस्थित अध्यापकों को जूम ऐप के जरिए संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन संगीता वासुदेवा ने अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी।

Advertisements

रिसोर्स पर्सन के तौर पर नरेश कुमार, गुलशन कुमार, दीपक शर्मा ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे की शुरुआत 2017 में हुए सर्वे पंजाब की नैस में स्थिति नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 की तैयारी 2017 और 2021 के नेशनल अचीवमेंट सर्वे की कार्यप्रणाली में तुलना और नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में अपने  ब्लाक जिले और राज्य को पहले स्थान पर लाने के लिए योजना बंदी के बारे में अध्यापकों को विस्तार से बताया। परफारमेंस ग्रेडिग इंडेक्स में पंजाब को पहले स्थान पर बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार में अध्यापकों को मोटिवेट करने और मानिटर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री संजीव गौतम उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह  विशेष तौर पर उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री संजीव गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा करवाए गए पीजीआई सर्वेक्षण में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में अन्य राज्यों से आगे रहा है और अब नैस में भी पंजाब के शिक्षा विभाग की कारगुजारी अच्छी रहेगी। उन्होंने विभिन्न ब्लॉकों में विजिट करके स्कूल प्रमुखों को और मेहनत करने को प्रेरित किया एवं स्कूल प्रमुखों को डट कर मेहनत करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here