सरकारी कालेज, होशियारपुर में ’’विश्व साईकल दिवस’’ मनाया गया 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कालेज, होशियारपुर में कालेज के प्रिंसीपल जोगेश की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ’’विश्व साईकल दिवस’’ मनाया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रो. विजय कुमार ने साईकल के महत्व पर प्रकाश डालते हुये आज की ज़िन्दगी में इसकी ज़रूरत के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्नति के नाम पर कुदरत को नष्ट किया जा रहा है जिस कारण इस धरती पर पड़ने वाले प्रभावों को आज हम देख रहे हैं। जिसका सबसे बुरा प्रभाव मानवता पर पड़ रहा है। इसलिए धरती को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आज के समय में अधिक से अधिक यातायात के साधनों में साईकल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस के साथ व्यक्ति फिट तथा तंदरूस्त भी रहेगा।

Advertisements

विद्यार्थियों की रूचि साईकल की ओर पैदा करने के उद्देश्य से कालेज  के प्रिंसीपल जोगेश, रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार, प्रो. रणजीत कुमार, प्रो. कुलविन्दर कौर, डॉ. अरूणा रानी, डॉ. परमजीत कौर, प्रो. सूरज कुमार, प्रो. धर्मवीर तथा डॉ. सुमन ने इस समय साईकल चलाकर अपनी भूमिका निभाई। साईकल चलाते वक्त विद्यार्थियों के चेहरे पर अलग ही नूर दिखाई दे रहा था। उन्होंने दिवस से सम्बन्धित अपने विचार भी पेश किये। विद्यार्थियों ने इस दिवस पर बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें अर्श ने पहला स्थान, तानिया ने दूसरा स्थान तथा खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनको सर्टीफिकेट तथा मोमैंटो देकर सम्मानित किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here