अज्जोवाल कोऑपरेटिव सोसायटी में भारी गबन पीडि़तों ने सोम प्रकाश को बताई व्यथा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गत दिवस केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश के अज्जोवाल गांव के दौरे के दौरान लगभग 140 परिवारों के प्रतिनिधियों ने उन्हें अवगत करवाया कि उनके गांव की एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी के कर्मचारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से 1 करोड़ 60 लाख रुपए सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जमा करवाई गई राशि गबन कर ली गई है। उन्होंने कहा कि वह जब भी अपनी रकम निकलवाने के लिए सोसायटी में जाते हैं तो उन्हें बहानेबाजी करके टरका दिए जाते हैं।

Advertisements

केंद्रीय मंत्री ने दिया इंसाफ दिलाने का विश्वास

उन्होंने कहा वह उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं। परंतु ऊपरी सतह तक दोषियों की मिलीभगत के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अत: उनके केस की जांच विजिलेंस या सी.बी.आई से करवाई जाए। उनकी उम्र भर की जमा की गई कमाई दिलवाई जाए तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए।

इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान विजय पठानिया, जिला महामंत्री विनोद परमार, सतीश बावा, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव, संदीप संधू, कुलविंदर सिंह, सतिंदर सिंह सरपंच, दीक्षांत ठाकुर, जीत सिंह पंचायत मैंबर रसूलपुर, सतनाम कौर पंचायत मैंबर, समिति मैंबर बलविंदर कौर, गुरबचन सिंह, महिंदर सिंह , जगजीत सिंह, सतनाम सिंह सत्ती,मोहन सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here