नगर निगम समस्त वार्डों में लगे ट्यूबवैलों पर डोजऱ लगाए जाने सुनिश्चित करे: भाटिया/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बरसात के दिन आने वाले हैं और दूषित पानी के कारण बरसात के समय में डायरियां की बीमारी फैलने की आशंका सबसे अधिक होती है। इसलिए नगर निगम को चाहिए कि वह शहर के समस्त वार्डों में संचालित ट्यूबवैलों पर डोजऱ लगाए जाने सुनिश्चित बनाए। क्योंकि, अधिकतर ट्यूबवैलों पर डोजऱ न होने से लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं। उक्त मांग भाजपा जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू व सचिव अश्विनी गैंद ने आज यहां जारी एक प्रैस ब्यान में नगर निगम से की। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व रविंदर भाटिया भी मौजूद थे।

Advertisements

भाटिया व गैंद ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी यह मुद्दा उठा था तथा मोहल्ला कामलपुर में ही कई केस डायरिया के आए थे और डायरिया के कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। उन्होंने कहा कि नगर निगम इस बात को भी सुनिश्चित करे कि जिन ट्यूबवैलों पर डोजऱ लगे हुए हैं उनमें दवाई डाली जा रही है या नहीं। अगर नहीं तो दवाई डाली जानी सुनिश्चित बनाई जाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि कमालपुर में पानी सप्लाई की पुरानी एवं छोटी पाइपें बदलकर नई पाइपों के माध्यम से पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी और तत्कालीन मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने इसके लिए फंड जारी किए जाने की भी बात कही थी। यह भी जांच का विषय है कि अगर वह फंड जारी हुआ था तो लगाया क्यों नहीं गया। जबकि इस संबंधी हाउस में भी पास किया गया था। उन्होंने निगम कमिशनर से मांग की कि वह निजी तौर पर इसका संज्ञान लेते हुए समस्त ट्यूबवैलों पर डोजऱ लगाए जाने तथा उनमें दवाई डाले जाने संबंधी प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाएं ताकि शहर वासियों की सेहत से खिलवाड़ न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here