मंत्री जिंपा ने गांव छावनी कलां में 24 लाख की लागत से विकास कार्यों की करवाई शुरुआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि गांवों के आधारभूत ढांचे के विकास के साथ-साथ वहां के नौजवानों को खेल के प्रति उत्साहित करना पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान का विजन है कि पंजाब के नौजवान खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर पूरी दुनिया में पंजाब का नाम रोशन करें। वे गांव छावनी कलां में करीब 24 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस विकास राशी में से 2.01 लाख रुपए पीने वाले पानी, 5.43 लाख रुपए गलियों-नालियों, 2.76 लाख रुपए गंदे पानी की निकासी, 12 लाख रुपए फुटबाल ग्राउंड के लिए व 1.68 लाख रुपए लाइटों पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फुटबाल ग्राउंड की चार दिवारी भी जल्द करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने गांव के नौजवानों को स्पोर्ट्स शूज भी भेंट किए। इस मौके पर दी होशियारपुर सैंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, एक्सियन सिमरनजीत सिंह, बी.डी.पी.ओ सुखजिंदर सिंह, सरपंच दविंदर कौर चौहान, बिंटु शर्मा, अशोक पहलवान के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here