सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए हर संभव सुविधायें उपलब्ध करवा रही है: डॉ. रोहित बरूटा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब तथा डॉ. बलविन्दर कुमार माननीय सिवल सर्जन होशियारपुर जी के आदेशानुसार आम आदमी क्लीनिक अर्बन, सिवल डिस्पैंसरी नहर कलौनी, होशियारपुर में डॉ.रोहित बरूटा मैडिकल अफसर इंचार्ज की उपस्थिति में गर्भवती महिलाओं की जांच सम्बन्धी मैडिकल कैम्प लगाया गया जिसमें गर्भवती औरतों की जांच की गई तथा टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे जागरुकता फैलाई गई।

Advertisements

इस अवसर पर डॉ. बरूटा नेे सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब द्वारा जच्चा बच्चा के लिए उपलब्ध बुनियादी सेहत सुविधायों की जानकारी दी। इस अवसर पर गुरू कृपा क्लीनिक लैब द्वारा मुफ्त एच.बी., शूगर की जांच की गई। इस अवसर पर अनीता कुमारी एल.एच.वी., दीपिका गिल क्लीनिकल असिस्टैंट, परमजीत कौर, गुरविन्दर कौर ए.एन.एम., आशा वर्ककर रीटा, अंजू, सुखविन्दर, कुलवंत आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here