होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। थाना हरियाना पुलिस को दिए बयान में सोनू पुत्र सईद निवासी जिला सहारनपुर यू.पी. हाल निवासी गांव व डाकखाना भूंगा होशियारपुर ने बताया कि उसके पिता सईद, ठेकेदार समीम के पास कार्य करते थे और तिथि 26 मार्च 2018 को रात्रि करीब 10.30 बजे अपने गांव जाने को हमारे पास से चले गए। परंतु वह न तो गांव पहुंचे है और न ही लौटकर जहां वापिस आए।
सोनू ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की काफी तलाश की तथा सभी रिश्तेदारों व जान पहचान से पता किया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। अगर किसी को इस संबंधी जानकारी मिले तो वह मोबाइल नं (95610-91602) पर संपर्क कर सकता है।
11 दिन से लापता सईद का सुराग नहीं, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Advertisements