आम आदमी क्लीनिक के लिए नवनियुक्त 17 मेडिकल अफ़सरों को नियुक्ति पत्र सौपें: सिविल सर्जन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लोगों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आम आदमी क्लीनिक राज्य की सेवा के लिए समर्पित किया गए है और ये क्लीनिक मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार ने आज जिले में चल रहे आम आदमी क्लीनिकों के लिए स्टेट हैडकुवाटर द्वारा नियुक्त 17 नवनियुक्त मेडिकल अफ़सरों को नियुक्ति पत्र औपचारिक रूप से सौंपने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही 16 और मेडिकल अफ़सरों की नियुक्ति की जा रही है ताकि आम लोगों को उनके घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और आम आदमी क्लीनिक का काम और सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में योग्य चिकित्सकों द्वारा लोगों को उनके घरों के समीप निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, नि:शुल्क लैब जांच एवं निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करायी जा रही हैं, ताकि सिविल अस्पतालों में सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या कम हो सके।

Advertisements

सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन क्लीनिकों में कुल 41 प्रकार के टेस्ट नि:शुल्क किए जा रहे हैं और कुल 80 दवाएं मरीजों को नि:शुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बीपी, शुगर, चर्म रोग, विभिन्न मौसमों में फैलने वाले रोग जैसे वायरल फीवर आदि के लिए दवाओं का प्रयोग अधिकतर किया जाता है। डॉ. बलविंदर कुमार ने उपस्थित नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि वे ईमानदारी, समय की पाबंदी और समर्पित भावना से अपना कर्तव्य निभाएं ताकि इन आम आदमी क्लीनिकों में इलाज के लिए आने वाले लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस अवसर पर डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डॉ.हरबंस कौर व जिला प्रोग्राम अफसर  मुहम्मद आसिफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here