शहर में लावारिस पशु मानव बम्ब बनकर घूम रहे हैं: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लावारिस पशुओं पर चर्चा हुई। बैठक में कर्मवीर बाली ने कहा कि शहर में लावारिस पशु मानव बम्ब बनकर घूम रहे हैं जो निर्दोष जनता के लिए हादसों का कारण बन रहे हैं। जगह-जगह पर लावारिस पशु मोबाईल गऊशाला बन कर घूम रहे हैं और मानव बंब का काम कर रहे हैं। न जाने यह कहां हादस कर दें और किस निर्दोष को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाये।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि उनको पकडऩे वाली लिफ्टिंग वैन शो पीस बन गई है क्योंकि अभी तक पकडऩे वाले कर्मचारियों का प्रबन्ध नहीं हो रहा जिसकी वजह से शहर की निर्दोष जनता दुर्घटनाओं का शिकार होने को मजबूर हो रही है। हाल ही में मुख्यमन्त्री पंजाब सरदार भगवन्त सिंह मान ने कहा कि लावारिस पशुओं सेे मरने के कारण मरने वाले के परिवार को 5 लाख रूपया सरकार देगी। कर्मवीर बाली ने कहा कि पशुओं के चारे वगैरह का प्रबन्ध करके उन्हें गऊशाला भेजा जाये तथा शहर को लावारिस पशुओं से मुक्त किया जाये ताकि कोई हादसा न हो न ही सरकार को मुआवज़ा देना पड़े। पशुओं को पकडऩे वाली लिफ्टिंग मशीन को काम में लाया जाये। इस अवसर पर निर्मल सिंह, भजन लाल, गुड्डु सिंह, वरिन्दर कुमार, आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here