खाने पीने की चीजों के रेट निर्धारित करें जिला प्रशासन: भाजपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शीतला मंदिर बाजार के दुकानदारों और इलाका निवासियों द्वारा भाजपा जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू एवं जिला सचिव अश्विनी गैंद, राजेश शर्मा से मिलकर इलाके में फास्ट फूड और अन्य खाने-पीने की दुकान करने वाले दुकानदारों द्वारा मनमाने ढंग से पैसे वसूले जाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले जबकि खाने पीने की वस्तुओं के दाम शिखर पर थे जैसे कि सरसों का तेल 200 रुपए लीटर और बेसन 170 रुपए का रेट था तो खाने पीने की सभी चीजें जैसे पकोड़े न्यूडल, छोले भटूरे आदि के रेट बड़े हुए थे, लेकिन अब जबकि करियाना मटीरियल के रेट काफी मात्रा में तकरीबन 50 प्रतिशत तक कम हो चुके हैं तब भी फास्ट फूड के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने चीजों के रेट में कोई कमी नहीं की।

Advertisements

जो आम लोगों से धोखाधड़ी है और आम जनता की जेब पर सीधे-सीधे डाका पड़ रहा है जिस वजह से लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा नेताओं जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू जिला सचिव अश्विनी गैंद ने कहा कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देना चाहिए और खाने पीने की चीजों पर निर्धारित रेट निश्चित करना चाहिए। उन्होंने जिलाधीश कोमल मित्तल जी से अपील की है कि सभी रेस्टोरेंट्स एवं रेहड़ी वालों और दुकानदारों से रेट कम करने और अपने सामान की रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा जाए। इस मौके पर सतपाल भाटिया, कमल आनंद, टोनी, स्वतंत्र, वीर, सुनील कुमार, दीपक खन्ना, जंग बहादुर बंदु, शिवी, राजू, राकेश कुमार, मोहित कुमार, हरीश, वरिंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here