हॉकी का बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों की हर प्रकार से की जाएगी मदद: हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राणा हाकी अकादमी की तरफ से लगाए गए समर कैंप में पहुंचे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने खिलाडिय़ों से भेंट की और उन्हें उमदा खेल प्रदर्शन से शहर व पंजाब का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर खेल मैदान में पहुंचने पर अकादमी के चेयरमैन रणजीत सिंह राणा ने उन्हें समर कैंप में बच्चों को सिखाई जाने वाली खेल तकनीक से अवगत करवाया और बताया कि कैंप में करीब 60 बच्चे भाग ले रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में होशियारपुर की हॉकी अपनी खोई हुई पहचान फिर से हासिल करेगी।

Advertisements

इस मौके पर खिलाडिय़ों को पढ़ाई के साथ-साथ मन लगाकर हॉकी खेलने की प्रेरणा देते हुए हरीश आनंद ने कहा कि श्री राणा के प्रयासों से हॉकी एक बार फिर से सजीव हो उठी है और इसे और प्रोत्साहित करने के लिए उनकी तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने श्री राणा को आश्वासन दिया कि बढिय़ा हॉकी खेलने वाले बच्चों को जिस प्रकार की भी मदद की जरुरत होगी वह उनके ध्यान में जरुर लाएं ताकि समय पर सहयोग करके बच्चे को आगे बढ़ाकर उसकी खेल प्रतिभा को और भी निखारा जा सके। इस अवसर पर अकादमी के सचिव संदीप शर्मा, आदित्य आनंद व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here