बसंत नगर पहुंची जंगल से भटकी नील गाय, सुरक्षित पकड़ा

wild-life-dept-rescue-neel-cow-basant-nagar-Hoshiarpur-Punjab.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जंगल से भटकती हुई एक नील गाय फतेहगढ़ के नजदीकी मोहल्ले बसंत नगर में आ पहुंची। आसपास के लोगों ने उसे देखकर शिकारी लोगों एवं जानवरों से बचाने के लिए एक प्लाट में घर लिया और इसकी सूचना वन्य जीव एवं सुरक्षा विभाग को दी।

Advertisements

wild-life-dept-rescue-neel-cow-basant-nagar-Hoshiarpur-Punjab.JPG

इस पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के बलदेव राज व उनकी टीम ने नील गाय को अपने कब्जे में लिया और उसे सुरक्षित जाल में बांध कर जंगल में छोडऩे की प्रक्रिया शुरु कर दी थी।

वन्य जीव सुरक्षा विभाग से पहुंचे बलदेव राज ने बताया कि नील गाय को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दिनों में नील गाय एवं सांबर जंगल से भटकते हुए शहरी इलाके में आ जाते हैं और कुत्तों आदि से बचने के लिए और भी शहर के अंदर आ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जंगली जीव को शहरी इलाकों में देखें तो वह इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें ताकि समय पर जानवर को पकडक़र पुन: जंगल में छोड़ा जा सके और उन्हें शिकारियों से भी बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here