केन्द्र सरकार तुरन्त लगाये पंजाब में राष्ट्रपति शासन: नई सोच 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशों में लगी अलगाव वादी ताकतें और मानवता के दुश्मन हिन्दु समाज को कमज़ोर समझने की गलती ने करें ; देश धर्म और समाज की रक्षा के लिए हिन्दुओं ने शस्त्र उठाये हैं और शहादतों का जाम पिया है उक्त विचार एक मीटिंग के दौरान नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहे। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं, सरेआम बटाला में हिन्दु नेताओं पर दिन दिहाड़े गोलियां चला कर हमला होना कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है क्योंकि सूत्रों से पता चला है कि इन नेताओं पर हमले की आशंका पहले ही प्रशासन का बताई जा चुकी थी। पंजाब के शहरों में लूट,चोरी की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं मगर पुलिस प्रशासन इन्हें रोकने में विफल नज़र आ रहा है। गैंद ने कहा कि पंजाब वासियों ने सन् 1980-85 के दिनों में जो काले दिन देखे हैं उन्हें अभी तक भूले नहीं हैं। उन दिनों माताओं ने अपने जवान बेटों को और औरतों ने अपने सुहाग खोये थे वैसे ही काले दिनों की शुरूआत होने का अन्देशा नज़र आने लगा है।  

Advertisements

श्री गैंद और भाटिया ने कहा कि पटियाला में श्री काली माता जी के मंदिर की घटना को लेकर अब तक पंजाब में बहुत ज़िलों में अलगाववादी ताकतों  की गतिविधियों ने ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया है और दिन प्रतिदिन पंजाब के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संस्था द्वारा भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृह मन्त्री अमित शाह से अपील की कि पंजाब के बिगड़ते हालातों को संभालने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाये और पंजाब सरकार को बरखास्त करे ताकि पंजाब वासी सुख का सांस ले सकें। इस अवसर पर सतपाल भाटिया, कमल आनंद, टोनी, स्वतन्त्र वीर, सुनील कुमार, दीपक खन्ना, राकेश कुमार, जंग बहादुर, शिवी, राजू, मोहित कुमार, हरीश, वरिन्दर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here