साध्वी श्री कल्पज्ञा श्री जी महाराज का होशियारपुर में हुआ मांगलिक चतुर्मासिक प्रवेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन बिल्लू की अध्यक्षता में परम पूज्य गच्छाधिपति श्रुत भास्कर, शेर-ए-गुजरांवाला जैनाचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज साहिब की अज्ञानुवर्ती परम पूज्य सरलमना साध्वी श्री कल्पज्ञा श्री जी महाराज साहिब आदि ठाणा 6 का मांगलिक चतुर्मासिक प्रवेश गढ़ी गेट जैन स्थानक से प्रारंभ हो कर विभिन्न बाजारों से होता हुआ श्री वासुपूज्य जैन स्वर्ण मंदिर शीश महल बाजार में आ कर संपन्न हुआ। उसके पश्चात धर्म सभा के कार्यक्रम में जयरानी,युवती मंडल,करिश्मा जैन,दिनेश जैन अजीत जैन एवं बहुत से भक्तो ने अपने भाव भजन के रूप में रखे।

Advertisements

कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार का लाभ श्री नगीन चंद सुशील कुमार मनिक जैन मानविक जैन परिवार द्वारा लिया गया। श्री आत्मानंद जैन सभा होशियारपुर की तरफ से लाभार्थी परिवार का बहुमान एवं अनुमोदना की गई।इस अवसर पर चातुर्मास प्रारंभ पर गुरुदेव को सूत्र बोहराने की बोली का लाभ श्री राजकुमार जीवन कुमार जैन परिवार (नवरत्तन ज्वेलर्स) वालो ने बोली दे कर प्राप्त किया गया।

इसी अवसर पर श्री आत्मानंद जैन महासभा के प्रधान नेमचंद जी जैन,शिरोमणि संघ लुधियाना के प्रधान श्री राकेश जैन नारोवाल वाले,राजेश जैन लिगा, मुकेरिया से प्रधान राकेश जैन,टांडा से प्रधान नरेश जैन एवं सेक्रेटरी प्रेम जैन एवं बहुत से संघों ने इस शुभ अवसर पर लाभ लिया श्री आत्मानंद जैन सभा की तरफ से सब की बहुत बहुत अनुमोदना की गई। इस अवसर पर सभा के सरपरस्त अजीत जैन, उपप्रधान बॉबी जैन, महामंत्री आदित्य जैन, कोषाध्यक्ष हरीश जैन एवं जैन शिक्षण निधि के प्रधान जीवन जैन, सेक्रेटरी मनिक जैन, कोषाध्यक्ष साहिल जैन, वरिष्ट सलाहकार राकेश जैन (पप्पी), अशोक जैन, गौतम जैन, लतेश जैन, अमन जैन, सुमित जैन, अरुण जैन, राजेश जैन, विपुल जैन, उमेश जैन, यशपाल जैन, सुशील जैन, राजीव जैन, नवनीत जैन, सुरेश जैन, नीतीश जैन, महिला मंडल के सरपरस्त वीना जैन, प्रधान रजनी जैन, अलका जैन, माला जैन प्रवेश जैन, युवती मंडल के प्रधान आशु जैन, समता जैन, प्रेरणा मंडल के प्रधान करिश्मा जैन, नेहा जैन नव्या जैन, श्रुति जैन, सोनू जैन, पूजा जैन, रचिता जैन, श्वेता जैन एवं सैंकड़ों भक्तो ने गुरु भक्ति का लाभ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here