हल्का होशियारपुर के गांवों को मिलेगी निर्विघ्न बिजली:विधायक अरोड़ा

mla-arora-against-health-dept-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हल्का होशियारपुर के गांवों में आए दिन पैदा होने वाली बिजली सप्लाई की समस्या को दूर करने हेतु केन्द्र सरकार की योजना के तहत पंजाब सरकार के सहयोग से 5 करोड़ रुपये से जल्द ही कार्य शुरु हो रहा है। जिसके शुरु होते ही गांवों में बिजली से संबंधित समस्याएं काफी हद तक हल हो जाएंगी। उक्त जानकारी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में दी। विधायक अरोड़ा ने कहा कि इस योजना के तहत गांवों में बिजली की तारें बदलना, नए पोल लगाने तथा लोड पूरा करने हेतु जहां भी जरुरत होगी वहां पर नए ट्रांसफार्मर लगाने एवं बदलने आदि का कार्य किया जाएगा।

Advertisements

पंजाब सरकार के सहयोग से केन्द्र की योजना के तहत 5 करोड़ रुपये से होगा सुधार

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब के लोगों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई मुहैया करवाने को बचनबद्ध है और इसी कड़ी के तहत सरकार ने अपने वायदे अनुसार इंडस्ट्री को 5 रुपये प्रति यूनिट देकर इसकी पहल पहले ही कर दी थी। विधायक अरोड़ा ने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने से जनता को काफी राहत महसूस होगी और उनकी दिनचर्या का स्तर भी ऊंचा होगा। विधायक अरोड़ा ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा इस योजना को लागू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। विधायक अरोड़ा ने गांव की जनता से इस योजना के तहत किए जाने वाले कार्य में पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए इस दौरान उन्हें होने वाली असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here