डिजिटल लाईब्रेरी में एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग सैमीनार का हुआ आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिजिटल लाईब्रेरी होशियारपुर में आज अशोका यूनिवर्सिटी सोनीपत की ओर से एक दिवसीय विशेष कैरियर काउंसलिंग सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी से रिसोर्स पर्सन मिस हीना की ओर से विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग की गई। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि इस सैमीनार में एस.ए.वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल, माउंट कार्मल स्कूल कक्कों, जैम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, सरकारी कन्या स्मार्ट स्कूल रेलवे मंडी, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, पी.डी. आर्य स्कूल व ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस कैरियर काउंसलिंग सैमीनार के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने करियर विकल्पों के बारे में जानने और एक अनुभवनी करियर काउंसलर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में कई विषयों को शामिल किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी रुचियों और शक्तियों की पहचान कर करियर विकल्पों का पता लग सके। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाईब्रेरी में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी गतिविधियां लगातार करवाई जा रही है ताकि उन्हें जीवन में एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके।

रिसोर्स पर्सन मिस हिना ने इस सत्र के दौरान जहां विद्यार्थियों को करियर चुनने में सहायता के टिप्स दिए वहीं कई अन्य पहुलओं को भी कवर किया, जिनमें फ्यूचर ट्रेंडज ऑफ इंडिया, कांसेप्ट आफ लिबरल एजुकेशन, प्रीपेयर फार लाइन नाट फॉर जॉब, प्लेसमेंट एंड हायर एजुकेशन, नीड बेस्ड फाइनांशियल एड, हालिस्टक एडमिशन प्रोसेस आदि शामिल थे। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने डिप्टी कमिश्नर व रिसोर्स पर्सन से बातचीत कर अपनी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस मौके पर प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.डी.एम दसूहा ओजस्वी अलंकार, जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह, जिला विकास फैलो जोया सिद्दिकी, सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here