नेत्रहीन को रोशनी देने के लिए मरणोपरांत नेत्रदान प्रणपत्र जरुर भरें: जेबी बहल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की तरफ से कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त परमजीत कौर पत्नी जयपाल सिंह निवासी रामनगर श्री मुक्तसर साहिब का आप्रेशन करवाकर उन्हें एक आंख लगवाई गई। आंखों से पट्टी खोलने दौरान मौके पर मौजूद सोसायटी के चेयरमैन जेबी बहल ने कहा कि दान की गई आंख से जब कोई नेत्रहीन दुनिया को फिर से देखने के काबिल बनता है तो उसके चेहरे की मुस्कान में प्रभु के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि आंखों के बिना एक पल के लिए भी दुनिया की कल्पना करना मुश्किल है।

Advertisements

बहल ने बताया कि सोसायटी के निरंतर प्रयासों से अब तक 3800 से अधिक लोगों के आप्रेशन करवाकर उन्हें आंख लगवाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मरणोपरांत नेत्रदान के प्रणपत्र जरुर भरें ताकि उनके जाने के बाद उनकी आंखों से दो जिंदगियां रोशन हो सकें। इस मौके पर बहल ने बताया कि परमजीत कौर संबंधी संस्था को जानकारी मिली थी और सोसायटी ने इनका आप्रेशन ट्राइसिटी आई अस्पताल से करवाकर इन्हें आंख लगवाई गई। जिसके लिए सोसायटी अस्पताल प्रबंधकों की सदैव आभारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here