पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें: वर्मा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोतवाली बजार व्यपार संघ के प्रधान केवल कृष्ण वर्मा की अध्यक्षता में बत्रा फार्म, जहान खेलां में पौधारोपण किया गया। बत्रा फार्म पर पहुंचने पर गुलशन बत्रा व सैफ बत्रा ने पुष्प माला पहना कर प्रधान केवल कृष्ण वर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर वर्मा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना मानवता के लिए हितकारी कार्य है, जो प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। वर्मा ने कहा कि अत्याधिक हो रहे वन कटाव के कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, गलेशियर पिधल रहे हैं, किसी-किसी जगह पर बहुत तेज़ बारिश एक दम से आ जाती है और कहीं रेगिस्तान बनता जा रहा है।

Advertisements

उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपने व अपने बच्चों के जन्म दिन पर पौधारोपध करना चाहिए और उनकी देखभाल भी अवश्य करनी चाहिए। हम सभी को अपने जीवन में 5 पौधे कम से कम अवश्य लगाने चाहिए ताकि आने वाले समय में प्राकृतिक ऑक्सीजन की कमी ना रहे। 

इस अवसर पर कोतवाली बजार व्यपार संघ के अन्य पदाधिकारी उप-प्रधान डा. ईश्वर चन्द्र गोयल, महासचिव दीपक मरवाहा, कोषाध्यक्ष अनु भारद्वाज, सचिव राकेश हांडा, प्रैस सचिव रजत जैन, वरुण ओहरी, अंकित गोयल, सौरभ गोयल, हर्ष ओहरी, सुयश मरवाहा, पुनीत मरवाहा, राज कुमार मरवाहा, विक्की मरवाहा, प्रदीप मरवाहा, गौरव मरवाहा, नितिन गुप्ता, रिषभ जैन, रुपांश मरवाहा, शैलेंद्र गोयल, दमन गोयल, सर्बजीत सिंह सेठी, अनिरुद्व इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here