गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरणसर भीखोवाल में भंडारा, कीर्तन दरबार और संत सम्मेलन आयोजित

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरणसर भीखोवाल में धन-धन बाबा भरथरी जी की पावन स्मृति आयोजित 72वां वार्षिक भंडारा और कीर्तन दरबार और संत सम्मेलन करवाया गया। यह सम्मेलन सचखंड बाबा चरण सिंह जी की पावन स्मृति को समर्पित किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक चरणसर भीखोवाल की प्रबंधक कमेटी के भाई संतोख सिंह, भाई अवतार सिंह, भाई हरपाल सिंह प्रबंधन और संगतों के सहयोग से 3 दिवसीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह के अंतिम दिन श्री अखंड पाठों के भोग उपरांत पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पावन हजूरी में कीर्तन दरबार और संत सम्मेलन में शामिल संगत ने गुरुवाणी का आनंद माना।

Advertisements

मंच के संचालक सुरिंदर सिंह ने संत सम्मेलन और कीर्तन दरबार में संत बलवीर सिंह खालसा हरियाना वाले, संत सतरंजन सिंह, संत गुरदेव सिंह, संत हरदेव सिंह, संत रणजीत सिंह भगाने वाले और रागी कीर्तन जत्थो में भाई शुभदीप सिंह हजुरी रागी श्री हरिमंदिर साहिब वाले, भाई हरप्रीत सिंह शेरपुर वाले, संत महावीर सिंह, भाई हरभजन सिंह सोतलें वाले शब्द गायन और गुरुवाणी गाथा से संगतों को निहाल किया। इस समागम में संगतों ने अलण अलग प्रकार के लंगर और ठंडे मीठे जल की शबीले लगाईं गई। इस अवसर पर उड़मुड़ टांडा के विधायक जसवीर सिंह राज, विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण दसूहा और पुर्व मुख्य संसदीय सचिव देस राज सिंह धुग्गा, उड़मुंड़ टांडा के पूर्व विधायक संगत सिंह गिलजियां, बलजीत सिंह भीखोवाल, बखशीश सिंह डडियाना और भी कई अन्य गणमान्यों लोगों को सिरोपें डालकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here