पैड्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने जनता का दिवाला निकाला: डा. नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पैट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी ने जनता का दिवाला निकाल दिया है। लेकिन, दुख की बात है कि केन्द्र सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने रसोई गैस सिलेंडर की अंतिम यात्रा निकालने दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं उससे ऐसे दिन आ गए हैं कि लोग अब गैस प्रयोग करने की बजाए सिलेंडर को फूलों के हार डालकर रखने को मजबूर होने लगे हैं।

Advertisements

डा. नंदा ने कहा कि केन्द्र सरकार के पास जनता को राहत देने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है, परन्तु देश के प्रधानमंत्री बातों से देश वासियों का पेट भरने का प्रयास कर रहे हैं, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को याद दिलाना चाहते हैं कि लोगों का पेट बातों से नहीं भरता, पेट रोटी से भरता है और रोटी गैस सिलेंडर पर पकती है, जिसे आप जनता की पहुंच से दूर करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी और 2 अप्रैल को जिला कांग्रेस द्वारा केन्द्र के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here