15 अक्टूबर को महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित किया जाएगा 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज: मंत्री जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः गुरजीत सोनू। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि 15 अक्टूबर दिन रविवार को पहले नवरात्र के शुभ अवसर पर महाराणा प्रताप चौक(प्रभात चौक) होशियारपुर में 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित किया जाएगा। उन्होंने होशियारपुर वासियों को आह्वान किया कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में सभी सुबह 8 बजे महाराणा प्रताप चौक एकत्रित हों, ताकि हमारे देश की शान के प्रतीप राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ फहराया जा सके।  
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे पहले शहीद भगत सिंह चौक में 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया था जो कि शहीद भगत सिंह चौक में शान के साथ लहरा रहा है और उसी कड़ी में रविवार 15 अक्टूबर को दूसरा 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज महाराणा प्रताप चौक में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज देश के महान सपूत व सबसे वीर योद्धा महाराणा प्रताप को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों में देश भक्ति की भावना भरने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और शहर में स्थापित यह राष्ट्रीय ध्वज हम सभी को राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरणा देता रहेगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here