राजनीति से ऊपर उठकर मजबूत राष्ट्र के लिए बढ़ाए कदम: मीनू सेठी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला भाजपा दफ़्तर पर जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी ने ध्वजारोहण की रस्म अदा की। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मीनू सेठी ने कहा कि देश को आज़ादी असंख्य कुर्बानियां देकर मिली है। इस लिए हम सबका कर्तव्य है कि जाति धर्म वंशवाद से ऊपर उठकर एक संगठन समाज और मजबूत राष्ट्र के लिए मिलकर कदम बढ़ाए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यहां एक और समूचा विश्व भारत की ओर देख रहा है उसकी बात को तरजीह देता है। ऐसे में कुछ देश के जयचंदो द्वारा भारत की छवि को धूमिल करने का कुचक्र रचा जा रहा है। सारे देशवासियों को इनका डट कर सामना करना होगा। सेठी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि भारत को एक सूत्र में पिरोकर नए भारत का सृजन करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिले है।

विश्व की सभी बड़ी कम्पनियां भारतीय बाजार में निवेश करने को आतुर है। लेकिन विपक्ष इस सकारात्मक माहौल में भी अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है। पहले मणिपुर और मेवात में साम्प्रदायिक हिंसा भड़का कर राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगा है। सेठी ने कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने देशहित में बड़े साहसिक फैसले लेकर नए कीर्तिमान स्थापित किए है।

देश से करप्शन जैसी नामुराद बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयास हो रहे है। मोदी सरकार वोटों के लिए नही, अपितु भारत को उसकी खोई हुई गरिमा और आर्थिक मजबूती प्रदान करने हेतु कड़े कदम उठा रहे है। सेठी ने कहा कि पवित्र बेला पर हम सब संकल्प ले कि देशहित में चल रहे विकास महायज्ञ में हम भी सहयोगी होंगे।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, आनदवीर सिंह, शिव सूद,  उमेश जैन, डॉ बिन्दुसार शुक्ला, जिन्दू सैनी, सुरेश भाटिया बिट्टू, एडवोकेट डीएस बागी, भारत भूषण वर्मा, अश्वनी ओहरी, बबलू पुरी, मनजिंदर सियान, महिंदरपाल सैनी, पार्षद जसविंदर पाल, अक्षय शर्मा, पारस,  प्रदीप कालिया, शाखा बग्गा, ज्ञान बंसल, अश्वनी गैंद, अतुल ब्राह्मण, पवन शर्मा, अमरजीत लाडी, शिवम ओहरी, सूरज शर्मा, राजन शर्मा, मदन मोहन, भवेश धवन, अश्वनी छोटा, विजय अग्रवाल, आंनद अग्रवाल, रोहित कुमार, यशपाल सरदाना, समर सिंह, अक्षय कुमार, संतोष वशिष्ठ, गुरमिंदर कौर, किरण सैनी, चंचला ठाकुर, आशा जैकब, त्रिशला शर्मा, सुरिंदर कौर उपस्थित  थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here