खन्ना ने रेल मंत्रालय के समक्ष उठाया सडक़ के निर्माण में घटिया मटीरियल के उपयोग का मामला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से रेलवे फाटक के बीच बन रही सडक़ के निर्माण में इस्तेमाल हो रहे घटिया मटीरियल के मामले को केन्द्रीय रेल मंत्रालय के समक्ष उठाया है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि समाज सेवी संस्था यूथ सिटिजन कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने बीते समय में स्थानीय रेलवे स्टेशन से रेलवे फाटक के बीच नई बन रही सडक़ में घटिया मटीरियल के प्रयोग संबंधी मौका देखकर विरोध जताया था डी.आर.एम. से इस मामले की विजिलैंस जांच करवाने की मांग की थी जिस संबंधी समाचार पत्रों में समाचार भी प्रकाशित हुए थे। जौली ने बताया कि श्री खन्ना ने इस मामले संबंधी समाचार पत्रों की प्रतियां भेजते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से मांग की है कि इस मामले में दोषी ठेकेदार व अधिकारीयों पर कड़ी कारवाई की जाए।

Advertisements

खन्ना ने कहा कि लोक निर्माण में इस्तेमाल होने वाला पैसा जनता का है और जनता की सुविधा के लिए ही उपयोग होना होता है परंतु कुछ भ्रष्ट ठेकेदार व अधिकारी मिलीभगत से जनता के इस पैसे का दुरुपयोग करते हैं तथा निर्माण में घटिया मटीरियल इस्तेमाल कर सरकार को चूना लगाते हैं। खन्ना ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों व अधिकारीयों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here