प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक होगी रजिस्ट्रेशन: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्राप्त पत्र के अनुसार डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त 2023 तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार हर वर्ष उन बच्चों को दिया जाता है, जिन्होंने असाधारण बहादुरी का कार्य किया हो व स्पैशल बच्चों, जिनमें असाधारण योग्यताओं के साथ विशेष असाधारण उपलब्धि हासिल की हो, वे असाधारण बच्चें, जिन्होंने खेल, समाज सेवा, विज्ञान व तकनीक, वातावरण, कला व संस्कृति व नवीनता के क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल की हो, राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के हकदार हों।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जो बच्चे भारत के नागरिक हैं व प्रार्थना पत्र देने की अंतिम तिथि तक 18 वर्ष से कम आयु के हैं व मांगी गई योग्यता वाले हैं, वे प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की वैबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य ड्ड2ड्डह्म्स्रह्य.द्दश1.द्बठ्ठ पर 31 अगस्त तक अपनी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अवार्ड में एक मैडल होता है, जो कि प्रधान मंत्री जी की ओर से दिया जाता है। डिप्टी कमिश्नर ने अपील की कि यह पुरस्कार एक राष्ट्रीय पुरस्कार है। इस लिए जिले के ऐसे बच्चों की रजिस्ट्रेशन करवाई जाएं ताकि इन बच्चों को एक अलग पहचान मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here