डीईओ हरभगवंत सिंह बने जिला टूर्नामेंट कमेटी के प्रधान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई खेल नीति 2023 के निर्देशों अनुसार जिला (स्कूल) टूर्नामेंट कमेटी का गठन किया गया। इस संबंध में एक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी -कम- प्रधान जिला टूर्नामेंट कमेटी हरभगवंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की। बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट तथा जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में जिले के  स्कूलों के प्रिंसिपल, मुख्य अध्यापक, शारीरिक शिक्षा के लेक्चरर, डीपीई तथा पीटीआई अध्यापक विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर पुरानी कमेटी की प्राप्तिओं का विशेष उल्लेख करते हुए काम करने वाले अध्यापकों, स्कूल मुखिया तथा पोजीशन प्राप्त करने वाले बच्चों की सराहना की गई।

Advertisements

इस उपरांत पुरानी जिला टूर्नामेंट कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह को प्रधान, प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह को सीनियर उपाध्यक्ष, प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह को सचिव, जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर जगजीत सिंह को वित्त सचिव, लेक्चरर प्रभजोत सिंह को सहायक सचिव, सतविंदर सिंह को ऑडिटर तथा लेक्चरर हरविंदर सिंह को टेक्निकल सदस्य चुना गया। यह कमेटी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की निगरानी में काम करेगी। कमेटी का कार्यकाल 2 साल का होगा।

इस मौके पर प्रिंसिपल रमनदीप कौर, प्रिंसिपल करण शर्मा, प्रिंसिपल डिंपी शर्मा, प्रिंसिपल मृदुला शर्मा, प्रिंसिपल मलकीत कौर, प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा, प्रिंसिपल चंद्र मोहन वर्मा, प्रिंसिपल भारत भूषण, मुख्य अध्यापिका जगदीप कौर, मुख्य अध्यापिका मेनका भट्टी,मुख्य अध्यापिका हरप्रीत कौर, मुख्य अध्यापक कुलवंत सिंह, प्रिंसिपल हरविंदर कौर, मुख्याध्यापक जितेंद्र सिंह, प्रिंसिपल शिवकुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर हरदीप सिंह,राजा सिंह पट्टी, लेक्चरर दीपक सोंधी, संदीप कुमार, सुखदेव सिंह, बलबीर सिंह, सतविंदर सिंह,संदीप कुमार, शरणदीप कौर, सतवीर कौर, डिंपल राजा, सर्वजोत सिंह, सुमित चौहान,ओंकार सिंह, कमल किशोर,विकास महाजन, नरेंद्र कुमार, जोगिंदर कौर, सर्बजीत कौर, हरमीत कौर, पूनम रानी,दलबीर सिंह, राजपाल सिंह, परमिंदर सिंह, हरजीत सिंह, ठाकुर करण मेहता, हेमराज, जसवीर सिंह, लखबीर सिंह तथा राजविंदर कौर भी उपस्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here