मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के शहीदों को नमन: मोहन सेठी

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान को देशभर में सहयोग मिल रहा है। जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रभारी मोहन लाल सेठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में पंजाब के सभी गांव और शहर शहर में एक चुटकी मिट्टी और चावल लेने का अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत आज जिला होशियारपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई।

Advertisements

इस मौके पर प्रभारी सेठी ने बताया कि गांव गांव,वार्ड स्तर से चुटकी मिट्टी लेकर कलश में भर कर जिला स्तर पर एकत्रित की जाएगी। जिसे बाद में प्रदेश स्तर पर लेकर फिर 29-30 अक्टूबर को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ले जाई जाएगी। कर्तव्य पथ पर बनने जा रहे अमृत वाटिका में सम्मिलित किया जाएगा। इस अभियान में हर गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। यह सारा अभियान बेशक केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा है, लेकिन पार्टी स्तर पर इसे पूरे उत्साह से सफल बनाया जाएगा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, निमिषा मेहता, पंजाब महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी, दिलबाग राय, बिन्दुसार शुक्ला, जिन्दू सैनी, सुरेश भाटिया बिट्टू, उमेश जैन, कुलवंत कौर, अश्वनी ओहरी, अमरजीत लाडी, मनजिंदर सियान, अक्षय, संतोष वशिष्ठ, त्रिशला शर्मा, हेमलता विग, गुरमिंदर कौर, चिंटू हंस, अनिल हांडा, तरसेम मोदगिल, महिंदरपाल सैनी, आनंद अग्रवाल, मंगत राम, शिवम ओहरी, सतबीर सिंह, राजन शर्मा, गुरप्रीत सिंह, गौरव गुप्ता, मनीष वशिष्ठ आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here