हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन ( 5 सितंबर) शिक्षक दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बच्चों में सुबह से ही खासा उत्साह देखा गया बच्चों ने कक्षाओं में केक काट कर अपने मार्गदर्शक अपने प्रिय शिक्षक को ग्रीटिंग कार्ड के अलावा उपहार इत्यादि देकर सम्मानित किया वही सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें डॉ राधाकृष्णन के पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन का वर्णन करते हुए कहा उनका शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान है उसे आज संपूर्ण विश्व स्मरण करता है छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है डॉक्टर सर्वपल्ली जी अनुशासन प्रिय थे उन्होंने कहा था कि अगर शिक्षा सही तरीके से दी जाए तो समाज की बुराइयां नष्ट हो जाएंगी l
उन्होंने सभी जागरूक अभिभावकों का इस कार्यक्रम में आने पर आभार जताते हुए संवाद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक विद्यार्थी की शिक्षा में माता-पिता की अहम् भूमिका रहती है I वे बच्चे के जीवन का आधार होते हैं I वे अपने बच्चों के व्यस्क होने तक उनकी देखरेख की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाते हैं I शिक्षकों के साथ ही एसएमसी प्रधान रमन मल्कानिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालय में बदलाव के लिए ज़रूरी है कि बच्चों, शिक्षक और समुदाय के बीच संवाद लगातार होता रहे ।