नशा बेचने और तस्करों की जानकारी पुलिस को दें और युवाओं को बचाएंः एसएचओ संजीवन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारी यूनियन दफ्तर कमेटी बजार में एक विशेष मीटिंग हुई। जिसमें थाना सिटी एस.एच.ओ. संजीवन सिंह, सबइंस्पैक्टर परमजीत सिंह व ए.एस.आई. अमरजीत अपने साथियों सहित पहुंचे। थाना सिटी एस.एच.ओ. मनजीवन सिंह द्वारा सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में चिट्टे की तस्करी तथा जो बच्चे इस नशे के आदी हैं उनके संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाये।

Advertisements

जो बच्चे नशा छोड़ना चाहते हैं वे बच्चे तथा उनके परिवार थाना सिटी प्रमुख से सम्पर्क कर सकते हैं जिसका खर्चा प्रशासन द्वारा किया जायेगा। अगर कोई शहरवासी इन तस्करों के खिलाफ सूचना देता है तो उसका नाम व पता गुप्त रखा जायेगा तथा उनके द्वारा हैल्प लाईन नम्बर भी दिया गया 95016-60318, इस नम्बर पर कोई भी शहरवासी नशा तस्करों के बारे में जानकारी दे सकता है।

इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान करनजोत आदिया, चेयरमैन राकेश सिद्धू, उप-प्रधान सोम नाथ आदीया, सीनियर उप-प्रधान विक्रमजीत बंटी, बलराम भट्टी, रविन्द्र कुमार, हीरा लाल, जै गोपाल, लेबर यूनियन के प्रधान सुखेदव (साबी), जोगिन्द्र पाल, अशोक कुमार, हरबिलास, राकेश कल्याण, देव कुमार आशु, दीपक कुमार, पंकज अटवाल, नवीन कुमार, नीमा, गुलशन, रानी, शमो आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here