होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ के दूसरे चरण के खेल मुकाबलों को आज शानदार ढंग से आगाज हुआ। दूसरे चरण के ब्लाक स्तरीय मुकाबले ब्लाक भूंगा में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला व खालसा कालेज गढ़दीवाला, ब्लाक हाजीपुर में शहीद खेम सिंह स्टेडियम सिंघोवाल, ब्लाक दसूहा में कैंप ग्राउंड दसूहा, ब्लाक होशियारपुर-1 में आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर व ब्लाक माहिलपुर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडक़े माहिलपुर व श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में शुरु किए गए हैं।
जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पहले दिन के मुकाबलों में ब्लाक भूंगा के अंडर 14 व 17 लड़कियों के रस्सा कस्सी मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टा ने स्वर्ण, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डफ्फर ने रजत पदक जीता। इसी तरह अंडर-21 में चैंपियन क्लब पहले व गांव जनौड़ी दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टा पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूंगा दूसरे व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डफ्फर तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-21 लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूंगा पहले, चैंपियन क्लब दूसरे स्थान पर रहा। वालीबाल अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में टीम सरहाला ने कंधाला जट्टा को हरा कर सैमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
ब्लाक हाजीरपुर में अंडर-17 100 मीटर दौड़ में वंश ने पहला जबकि सतविंदर सिंह व प्रभजोत सिंह ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह फुटबाल अंडर-21 लड़कियों के मुकाबलों में नंगल बिहाला को मात देकर हाजीपुर ने स्वर्ण पदक जीता। कबड्डी के रोचक मुकाबलों में अंडर-14 लडक़ों में कमाही देवी टीम ने सिंघोवाल को हरा कर विजय प्राप्त की।
ब्लाक माहिलपुर के फुटबाल मुकाबलों में अंडर-14 लड़कियों में मेगोवाल दोआबा बनाम खेड़ा अच्छरवाल के टक्कर के मुकाबले के बाद पनैल्टी राउंड में मेगोवाल दोआबा विजेता रहा। अंडर-17 में दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंबेली से मात खाई।
दसूहा ब्लाक के खेल मुकाबलों का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मण ने किया। इस ब्लाक में 21-30 आयु वर्ग की 400 मीटर दौड़ में गुग कौर पहले, अंडर-17 में जीया, अंडर-14 लंबी छलांग में जसप्रीत कौर, अंडर-21 के 1500 मीटर रेस मुकाबले में अमनदीप कौर विजेता रही। इसी तरह अंडर-14 लड़कियों के कबड्डी नेशनल स्टाइल में आर्मी स्कूल उच्ची बसी ने पहला जबकि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोदलां ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 के कबड्डी नेशनल स्टाइल मुकाबलों में बडला ने पहला व आर्मी स्कूल उच्ची बसी ने दूसरा स्थान हासिल किया। फुटबाल अंडर-14 लडक़ों के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सगरां पहले व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिंगड़ कलां दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह रस्सा कस्सी अंडर-21 में जी.टी.बी कालेज दसूहा पहले व डी.ए.वी क्लब कालेज दसूहा दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो के अंडर-14 मुकालबों में सरकारी हाई स्कूल पस्सी कंडी पहले व सरकारी हाई स्कूल जंडोर दूसरे स्थान पर रहा।