हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर मानवता की सेवा में दें योगदान: कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि हमारी ओर से किया गया रक्त दान मुश्किल के समय में कई कीमती जानों को बचाता है। इस लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान जरुर करना चाहिए। वे आज एस.डी. कालेज होशियारपुर में लगे रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का हौंसला बढ़ाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisements

इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, एस.डी कालेज प्रबंधक समिति की चेयरपर्सन हेमा शर्मा भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित होना चाहिए और रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान डाला जा सकता है।

उन्होंने इस दौरान लोगों को भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान करने वालों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर कालेज प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष चतुर भूषण जोशी, कोषाध्यक्ष नेशनल अवार्डी प्रमोद शर्मा, प्रिंसिपल प्रशांत सेठी, वरिंदर वैद, सुमेश सोनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here