13वीं एनवीएस नेशनल योग मीट सफलतापूर्वक संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में आयोजित तीन दिवसीय 13वीं एन.वी.एस योग मीट का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते हुए विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत देश में हजारों सांस्कृतिक रंग है और पूरे भारत से आए खिलाडिय़ों को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्ज लिमिटेड सोनालिका से एस. के पोंबरा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। नवोदय विद्यालय समिति के 8 क्षेत्रों भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, पुणे व शिलांग से 335 विद्यार्थियों ने कलात्मक, तालबद्ध व ग्रुप योग के अलग-अलग तरह के योग आसन किए। विद्यार्थियों ने अपने प्रदेशों की संस्कृति को दर्शाते हुए प्रस्तुतियां दी। जे.एन.वी लौंगोवाल व पटियाला के विद्यार्थियों ने स्वागतीय गीत गाया जबकि जे.एन.वी पटियाला ने भांगड़ा व जी.एन.वी हमीरपुर के बच्चों ने नाटी की प्रस्तुति दी।

Advertisements

ओवरआल ट्राफी भोपाल रिजन ने जीती व पटना रिजन दूसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के मुकाबलों में 14 वर्ष आयु वर्ग में भोपाल रिजन पहले, लखनऊ रिजन दूसरे, 17 वर्ष आयु वर्ग में भोपाल रिजन पहले, पटना रिजन दूसरे व 19 वर्ष आयु वर्ग में पटना रिजन पहले व भोपाल रिजन दूसरे स्थान पर रहा। लडक़ों के मुकाबलों में 14 वर्ष आयु वर्ग में लखनऊ रिजन पहले, पटना रिजन दूसरे, 17 वर्ष आयु वर्ग में भोपाल रिजन पहले, पटना रिजन दूसरे व 19 वर्ष आयु वर्ग में भोपाल रिजन पहले व पटना रिजन ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंत में प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद व विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

इस दौरान मुख्य मेहमान, विशेष मेहमानों व टीम मैनेजरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक कमिश्नर अनीता कुमारी, आर.के वर्मा, डी.डी. शर्मा, अलग-अलग जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल एस.डी शर्मा, रविंदर कुमार, रविंदर सिंह, निशी गोयल, सुनीता, दिनेश सारस्वत, भारत भूषण वर्मा, डा.मनप्रीत सिंह बैंस, डा. नरिंदर सिंह, मनीश शर्मा, इंजीनियर नरेश कुमार, एस.डी.ओ दीपक, उमनिंदर सिंह, चरनजीत, सीनियर अध्यापक संजीव कुमार के अलावा अलग-अलग स्कूलों से आए व नवोदय विद्यालय फलाही के स्टाफ सदस्यों, सुरजीत लाल सरपंच फलाही, बलजिंदर कौर सरपंच महिमोवाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here