कमल चौधरी ने कनाडा तथा भारत के बीच हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): डिफेंस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमल चौधरी ने कनाडा तथा भारत के बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है | उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत सरकार की एक एजेंसी पर लगाना दोनों देशों के बीच रिश्तों को प्रभावित करने वाला कदम साबित हो सकता है| उन्होंने कहा कि कुछ ताकते नहीं चाहती कि भारत और कनाडा के बीच आपसी संबंध मजबूत बने रहे तथा दोनों देश व्यापार व शिक्षा के क्षेत्र में मिलजुल कर आगे बढ़ सके | इन्हीं ताकतों के भड़काने पर कनाडा में स्थित भारतीय डिप्लोमेट को देश से निकालने का फरमान जारी किया गया है | जिसका जबरदस्त विरोध करते हुए भारत ने भी कनाडा के सीनियर डिप्लोमेट को भारत छोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं |

Advertisements

उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह की हत्या कनाडा में स्थित एक धार्मिक संस्थान के प्रबंधकों की आपसी कलह का नतीजा है | भारत सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री के आरोपी को सिरे से नकार दिया है | जबकि दोनों देशों के बीच इससे पहले संबंध मैत्रीपूर्ण चल रहे थे | भारत से बहुत से बच्चे पढ़ने के लिए कनाडा का रुख करते हैं तथा हर साल देश से 12500करोड रुपए के करीब की राशि विदेश जाती है | इसी तरह वहां के व्यापार में भी भारतीयों का अहम योगदान है | ऐसे में कनाडा की कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है | कनाडा के प्रधानमंत्री साफ कर चुके हैं कि उनका मकसद तनाव बढ़ता नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच हो |

भारत सरकार ने कभी भी किसी भी देश में जाकर उस देश के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है | उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जी-20 में भाग लेने आए कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ भारतीय प्रधानमंत्री ने सभी बातों को क्लियर कर दिया था | उसके बाद अपने देश जाते ही भारत के खिलाफ बयान बाजी करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं ठहराया जा सकता | उन्होंने कहा कि कनाडा लंबे समय से अपनी धरती को भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रयोग होने दे रहा है और भारत की आपत्तियों को लगातार नजर अंदाज कर रहा है | कनाडा के प्रधानमंत्री को भारत की चिताओं को समझना होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here