देशना ने पूरे विश्व में चमकाया पंजाब व होशियारपुर का नाम

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर की 12 साल की लडक़ी देशना मिनी ने मलेशिया में करवाए गए 22वें अंतर्राष्ट्रीय मेंटल अबेक्स कंपटीशन में वल्र्ड चैंपियन का खिताब जीता कर इस कंपटीशन में 75 देशों के 6000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था जिसमें गणित के जटिल सवालों को चुटकियों में हल कर अपना हुनर दिखाते हुए देशना ने विश्व चैंपियन का खिताब जीता इस कंपटीशन में पूरे पंजाब में से 12 बच्चों ने एवं होशियारपुर जिले के तीन बच्चों देशना, जैसमीन एवं सांची राजपाल ने भी भाग लिया था जिसमें देशना ने पहला एवं अन्य बच्चों ने तीसरा स्थान लेकर जिला होशियारपुर, पंजाब का नाम पूरे विश्व में रोशन किया।

Advertisements

– 22वें अंतर्राष्ट्रीय मेंटल अबेक्स कंपटीशन में वल्र्ड चैंपियन का जीता खिताब

जानकारी देते हुए संस्कृति ब्रेन एजुकेशन स्कूल की प्रिंसीपल सुमन नैय्यर ने बताया कि 12 साल की छठी क्लास में पढऩे वाली देशना पिछले साल उनके पास अबेक्स सीखने के लिए आई थी की टीचिंग स्टाफ की मेहनत, माता नीतू, पिता रमेश मीनी की सपोर्ट से ही यह संभव हो सका। देशना के माता-पिता ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है आज उनकी बेटी के नाम से उन्हें जाना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here