गैस लीक होने से एक मजदूर की मौत, कई बेहोश

gas-leak-one-dead-other-injured-Mandi-Himachal-Pradesh.png

हिमाचल प्रदेश: हिचमाल प्रदेश के जिला मंडी के तहत पड़ते इलाके बगसैड़ में तेल खोज अभियान में जुटे ओ.एन.जी.सी. मजदूरों में उस समय हडक़ंप मच गया, जब गैस लीक होने से उनका दम घुटने लगा और इस दौरान दम घुटने से एक मजबूर की मौत हो गई। बेहोश मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जैनरेटर से गैस लीक होने संबंधी बात सामने आ रही है।

Advertisements

hiwi cycle

जानकारी अनुसार बगसैड़ में तेल खोज अभियान में लगे मजदूरों में से एक तम्बू में रह रहे मजदूरों का दम घुटने लगा। मजदूरों को तुरंत तम्बू से बाहर निकाला गया और इस दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई। जिसकी पहचान विश्व कंदर निवासी पश्चिम बंगल के रुप में हुई है तथा अन्य मजदूर भी पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं, जोकि पिछले कुछ माह से उक्त स्थान पर तेल एवं गैस सर्वे का काम कर रहे हैं।

Narula Lehnga House Hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here