आम आदमी क्लिनिकों के मैडिकल अधिकारियों को नशा मुक्ति के ईलाज केन्द्रों की दी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी क्लिनिक अर्बन के नोडल अधिकारी डा. रोहित बरुटा मैडिकल अधिकारी जी की  प्रधानगी में होशियारपुर अर्बन के अंतर्गत पड़ते 7 आम आदमी क्लिनिकों के मैडिकल अधिकारियों को नशा सेवन के ईलाज के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisements

इस अवसर पर जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र से काउंसलर प्रशांत आदिया ने बताया कि सेहत और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 2 सरकारी नशा मुक्ति केन्द्र जो कि सिवल अस्पताल होशियारपुर तथा सिवल अस्पताल दसूहा, सरकारी पुनर्वास केन्द्र मुहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर तथा 17 ओ.ओ.ए.टी. क्लिनिक,  जिला स्तर पर 1, सब डविजन स्तर पर तथा 4 सी.एच.सी. स्तर पर खोले गये हैं।

इन केन्द्रों में मुफ्त में ईलाज किया जाता है। इस अवसर पर ए.ए.सी. कनाल कलोनी डा. रोहित बरुटा, ए.ए.सी. ड्रेनेज अधिकारी डा. राजन, ए.ए.सी. असलामाबाद डा. भारती, ए.ए.सी. पुरहीरां डा. अनमोल, ए.ए.सी. नगर निगम डा. प्रभजोत, ए.ए.सी. फायर ब्रिगेड डा. सुनंदा, दीपिका गिल क्लिनिकल असिस्टेंट, दीपक कुमार फार्मेसी अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here